औली में नेशनल अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता की तैयारी शुरू

0
641

गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्व हिमक्रीडा केंद्र औली में नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एण्ड स्नो र्वोडिंग कंपटीशन के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी उच्चाधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए 24 फरवरी तक सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
औली में 26 से 28 फरवरी तक नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एण्ड र्वोडिग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। जिलाधिकारी ने नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्धारित समय के भीतर सभी व्यवस्थाऐं चाक-चैबंद करने के निर्देश दिये है। औली में लगातार हो रही बर्फवारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए पर्याप्त मैनपावर के साथ आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिये।
साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस एवं तहसील प्रशासन को जरूरी कदम उठाने को कहा। गेम्स के दौरान वाहन पार्किगं के लिए स्थल निर्धारित करने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने औली में स्की डू स्नो स्कूटर, एवरेस्ट प्रिनोथ स्नोग्रूमर, हस्की स्नो ग्रूमर, स्नोवीटर, स्कीलिफ्ट, पोमा स्कीलिफ्ट, चेयरलिफ्ट आदि उपकरणों की आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करते हुए उपकरणों को सही स्थिति में रखने के निर्देश जीएमवीएन को दिये। साथ ही स्नो खेल प्रतियोगिता से जुड़े खेल उपकरणों की भी भंली भांति जांच करने को कहा। जिलाधिकारी ने रोपवे, चियर लिफ्ट, स्की लिफ्ट आदि व्यवस्थाओं के संबंध में जीएमवीएन तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में नामित नोडल अधिकारियों को सुरक्षा प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पाडेय ने बैठक में जानकारी दी कि आगामी 26 व 27 फरवरी तक औली में नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एण्ड र्वोडिग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। जिसमें आर्मी, आईटीवीपी, हिमांचल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली तथा उत्तराखण्ड की टीमें प्रतिभाग कर रही है तथा प्रत्येक टीम से 25-25 खिलाड़ी औली पहुंच रहे हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम योगेंद्र सिंह, ईई जल संस्थान प्रवीन सैनी, ईई लोनिवि डीएस रावत, मैनेजर जीएमवीएन कमल किशोर डिमरी, स्की रिजोर्ट औली के नीरज उनियाल, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडेय आदि मौजूद थे।