राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी बिष्ट का हुआ स्वागत

0
686
ऋषिकेश, बैडमिंटन क्लब ऋषिकेश ने राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी जितेंद्र बिष्ट का ऋषिकेश पहुंचने पर स्वागत किया गया।
स्वागत करते हुए गढ़वाल महासभा के प्रदेश महामंत्री एवं बैडमिंटन खिलाड़ी उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि जितेंद्र बिष्ट उत्तराखंड के 50 से अधिक उम्र में सिंगल के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह ऋषिकेश में कई गरीब पृष्ठभूमि के बैडमिंटन खिलाडियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। साथ ही कई खिलाड़ियों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
जितेन्द्र उन्हें प्रदेश में कई बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयार कर ले जाते रहते हैं। कार्यक्रम संयोजक मनोज डोबरियाल ने कहा कि जितेंद्र बिष्ट ने राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत कर ऋषिकेश का नाम रोशन किया।
उल्लेखनीय है कि 1 से 3 नवम्बर तक  करनाल में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 10वीं श्रयांश बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रवक्ता जितेंद्र बिष्ट एवंं रुड़की के विजय भूटानी की जोड़ी ने मेंस डबल में गोल्ड मेडल हासिल किया था। श्रयांश ग्रुप प्रदेशों के नम्बर एक खिलाड़ियों को आमंत्रित करता है जिसमें उत्तराखंड से जितेंद्र बिष्ट को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर सरदार देवेंद्र सिंह, रविन्द्र असवाल, प्रवीण कपसुडी आदि उपस्थित रहे।