राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य 11 से जिले के भ्रमण पर

0
1279

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के सदस्य डा. स्वराज दीवान का 11 अक्टूबर से जिला चमोली के भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिला कार्यालय प्रभारी अधिकारी के अनुसार, आयोग के सदस्य 11 अक्टूबर को अपराह्न 12 बजे गौचर पहुंचकर एससी एवं एसटी लोगों के साथ बैठक करेंगे तथा रात्रि विश्राम कर्णप्रयाग में करेंगे।

12 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे गोपेश्वर स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों के हाॅस्टिल का निरीक्षण कर 11 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। सायं 3 बजे प्रेस से वार्ता के बाद बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे माणा में तथा सायं 7 बजे पुडियानी में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के साथ बैठक करने के बाद रात्रि विश्राम नौटी में करेंगे। 14 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होगें।