नेशनल खो खो गेम शुरू,29 राज्यों ने किया प्रतिभाग

0
622

रुद्रपुर के स्टेडियम में 29वी सब जूनियर नेशनल खो खो का आज कुमाऊ आईजी पूरन सिंह रावत द्वारा शुभारम्भ किया गया, इस दौरान देश के 29 राज्यो की टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उत्तराखंड खो खो एसोसिएशन व जिला प्रशासन की मदद से रुद्रपुर स्टेडियम में पांच दिनों तक खेल का आयोजन किया जाएगा, पाँच दिनों तक चलने वाले नेशनल खो खो में देश के 29 राज्यो के बालक व बालिका वर्ग के लगभग आठ सौ खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, खेल शुरू होने से पहले कुमाऊ आईजी पूरन सिंह रावत द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये देते हुए 29वे सब जूनियर खो खो का शुभारम्भ किया इसके बाद जूनियर खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी, बाद में विभिन्न स्कूली बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम करते हुए खेल के इस महाकुंभ का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, भारतीय खो खो संघ के महासचिव एमएस त्यागी, उत्तराखंड ओलंपिक एसोशिएशन महा सचिव डीके सिंह व उत्तराखंड खो खो एसोशिएशन सचिव वीरेश यादव सहित जिले प्रशासन के अधिकारियों सहित खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। पहला मैच गुजरात व मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। मैदान में 4 कोर्ड खो खो के बनाये गए है।

वही भारतीय खो खो संघ के महासचिव एमएस त्यागी ने बताया कि 29 राज्य की टीम रुद्रपुर पहुची है संघ ने एक एकेडमी तैयार की है जो खिलाड़ी यहा पर बेहतर प्रदर्शन करेगा उसका चयन उस एकेडमी में होगा जिसे प्रत्येक माह 10 हजार रुपये भी दिए जाएंगे साथ ही रहना, खाना व एजुकेशन की जिमेदारी भी एकेडमी की होगी उन्होंने बताया कि उन सभी खिलाड़ियों के एक्सपोजर के लिए डोमेस्टिक व इंटरनेशनल में भी मौका दिया जाएगा, इसके साथ साथ ट्रेडिशनल गेमों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।