नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने प्रदेश के 32 गांव में विद्युतीकरण को दी हरी झंडी

    0
    647

    देहरादून, सालों से एक अदद रोशनी  का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के 32 गांव के लोगों को मार्च आखिर तक बिजली के दर्शन हो जाएंगे।

    उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिले के प्रदेश के 32 गांव में विद्युतीकरण का रास्ता साफ हो गया है ।नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने इन गांवों में विद्युतीकरण का कार्य शुरू करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। 31 मार्च 2018 तक इन गांव में रोशनी पहुंच जाएगी।

    darkness

    दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत देश के सभी गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जब यह योजना शुरू हुई थी तो प्रदेश में 100 से अधिक गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंच पाई थी। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने कई गांव में बिजली तो पहुंचा दी लेकिन 32 गांवों का विद्युतीकरण नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की मंजूरी नहीं मिलने से लटक गया था, क्योंकि यह गांव आरक्षित वन क्षेत्र में आते थे, इस वजह के चलते अभी तक इनका विद्युतीकरण नहीं हो पाया था।

    इस संदर्भ में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बात की जिसके बाद नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड ने इन गांवों के विद्युतीकरण का कार्य शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। ऊर्जा सचिव राधिका झा के अनुसार, “उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ के इन 32 गांव में विद्युतीकरण शुरू करने की मंजूरी नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड दे दी है और इन गांव में 31 मार्च तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।”