नवरात्र पर्व: 13 व 14 अप्रैल को कर सकते हैं कन्या पूजन

0
772

हरिद्वार। चैत्र नवरात्र अपने समापन की ओर है। शनिवार को अष्टमी तिथि के साथ नवमीं तिथि भी मनाई जाएगी। इस बार नवमी तिथि 13 अप्रैल की सुबह 11 बजकर 47 मिनट से आरम्भ होगी। इससे पूर्व अष्टमी तिथि रहेगी। 13 अप्रैल से आरम्भ होकर नवमीं तिथि 14 अप्रैल की सुबह 09 बजकर 36 मिनट तक रहेगी। इस कारण जो लोग अष्टमी और नवमीं तिथि एक साथ मनाना चाहते हैं, वे 13 अप्रैल को कन्या पूजन कर सकते हैं।
ज्योतिषाचार्य देवेन्द्र शुक्ल के मुताबिक 13 अप्रैल को अष्टमी उदय तिथि में होगी, जबकि नवमीं तिथि 14 अप्रैल को उदय तिथि में होगी। इसके साथ ही नवरात्र इस बार पूरी नौ दिनों के बताए गए हैं। ऐसे में अष्टमी का पूजन 13 को और नवमी का पूजन 14 अप्रैल को प्रातः 09 बजकर 36 मिनट तक करना श्रेयस्कर होगा व इसी दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी। लिहाजा, इस दिन भी कन्या पूजन कर सकते हैं।