विस अध्यक्ष ने नौसैनिक चिकित्सा सम्मेलन का किया शुभारंभ

0
597

देहरादून,  राष्ट्रीय भारतीय नौसैनिक चिकित्सा सम्मेलन एवं प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन में देशभर के नौसेना के चिकित्सा विभाग के अवकाश प्राप्त सैनिकों व परिवार के लोग शामिल हुए।

वेटरंस इंडियन नेवल मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने 65 वर्ष से ऊपर के नौसैनिकों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने नौसैनिक परिवारों का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि नौसेना के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का नौसेना में विशेष योगदान है। विशेषकर नौसेना के चिकित्सा अधिकारी युद्धपोतों में अन्य सैनिकों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी रखते हैं। कहा कि सैनिकों का मनोबल हमेशा मजबूत रहा है। उन्होंने कहा कि सरहद में डटकर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों को भी सलाम किया।समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने विवेकाधीन कोष से कथक नृत्य प्रस्तुत करने वाली कुमारी प्रियंका जोशी को पांच हजार रुपये, जबकि सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने वाली आकृति नौटियाल एवं स्नेहा गोदियाल को ढाई -ढाई हजार रुपये एवं विवेकानंद विद्यालय जोगीवाला की छात्राओं द्वारा राजस्थानी गीत प्रस्तुत करने पर सभी को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर वेटरंस इंडियन नेवल मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ चंद्रशेखर ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में सब को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग नौसेना की जान है एवं हमें उन पर गर्व है।

इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर, विल्फ्रेड, केके यादव, रमेश सैनी, कमांडर आरके सौखला, कमांडर एनएस धामी, बलवंत राय डॉ जगदीश भट्ट, दीप जोशी, बलराम त्यागी, महेश चंद्र, सत्यनारायण, अभय राम, एनसी प्रेमी, गुज्जर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ विमल नौटियाल द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/प्रतीक