नेशनल एथलीट के लिए नव्या पाण्डेय का चयन

0
1625

हल्द्वानी। नव्या पाण्डे पुत्री राकेश पाण्डे का चयन जू जित्सु नेशनल एथलीट के रूप 2017 में एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम के लिए आजिंगबाद, तुकमेनिस्तान के लिए चयन होने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा ने नव्या को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट मीणा की पहल पर धरमपुर निवासी शेखर विश्वास, निदेशक डाॅलफिन कम्पनी के प्रिन्स धवन, निदेशक तारा कोचिंग इन्सीट्यूट के अरुण जुनैजा एवं त्रिशक्ति इन्फट्रेक्सन के रजनीश शुक्ला ने नव्या को खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक सहायता बतौर पचास हजार की धनराशि का चेक प्रदान किया। आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने उक्त व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।