नवाज की नई फिल्म रात अकेली है

0
701
Nawazuddin Siddiqui

मुंबई,  हाल ही में मंटो और ठाकरे पर बनी फिल्मों में अपने जोरदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले नवाजुद्दीन इन दिनों एक नई फिल्म में काम कर रहे हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का टाइटल रात अकेली है तय हुआ है और इस फिल्म से हनी त्रेहान निर्देशन के मैदान में आ रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कास्टिंग निर्देशक रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रात अकेली है फिल्म में नवाजुद्दीन उत्तर प्रदेश पुलिस के एक बड़े अधिकारी का रोल निभा रहे हैं। इससे पहले नवाजुद्दीन सुजाय घोष की फिल्म कहानी और राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस में पुलिस अधिकारियों की भूमिकाएं निभा चुके हैं। इन दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर और आसपास के इलाकों में नवाजुद्दीन के साथ इस फिल्म की शूटिंग हो रही है।

फिल्म के सूत्रों के अनुसार, नवाजुद्दीन के साथ इस फिल्म में काम करने वाली हीरोइन का चयन शीघ्र हो जाएगा और फिल्म इस साल अक्तूबर या नवंबर तक रिलीज करने की योजना है। नवाजुद्दीन इस फिल्म के अलावा अपने भाई शम्स के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में काम करेंगे। शम्स की फिल्म का टाइटल बोले चूडियां रखा गया है और इस फिल्म के पहले पोस्टर में नवाज को पोस्टर में रिवाल्वर के साथ एंग्री यंग मैन की इमेज में दिखाया गया है।

इस फिल्म में नवाज की नायिका के लिए पहले श्रद्धा कपूर का नाम चर्चा में आया था। इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा के नाम की चर्चा हुई और अब फिल्म की टीम का कहना है कि अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है।