मीडिया के रवैये से हूं हैरान: नवाजुद्दीन

0
718
Nawazuddin Siddiqui

(नई दिल्ली) बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) स्कैम में आए नाम पर ट्वीट कर कहा कि मैं इस बात से हैरान हूं कि मीडिया मुझे लेकर कुछ बेवजह के सवाल उठा रहा है। यह बात नवाज ने ट्वीट कर कही।
नवाज ने अपनी बेटी शोरा के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं पिछली शाम अपनी बेटी की हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर से जुड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में मदद करा रहा था। आज सुबह इस प्रोजेक्ट के एग्जीबिशन में स्कूल भी गया। मुझे हैरानी है कि मीडिया कुछ बेवजह के आरोपों को लेकर मेरे ऊपर सवाल उठा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नवाज का नाम तब सामने आया जब ठाणे पुलिस ने कई जासूसों को गैरकानूनी ढंग से कॉल डेटा रिकॉर्डिंग के मामले में पकड़ा। जिसमें पता चला कि इसमें प्रशांत पालेकर जो कि एक प्राइवेट जासूस हैं, नवाज की पत्नी की जासूसी कर रहा था।