नवाजुद्दीन ने फिल्म ‘जीनियसः दिल की लड़ाई दिमाग से’ का किया प्रमोशन

0
740

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जीनियसः दिल की लड़ाई दिमाग से’ का प्रमोशन किया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा सहित फिल्म की पूरी कास्ट भी मौजूद रही।

इस मौके पर नवाजुद्दीन ने कहा कि मेरी अनिल सर के साथ पहली फिल्म है। उनके साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। मैं लंबे समय से अनिल के साथ काम करना चाहता था और मुझे यह अवसर मिल गया। मौं हमेशा से इस तरह की फिल्म करना चाहता था। मैंने बहुत सी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है लेकिन इस फिल्म में विलेन का किरदार थोड़ा अलग है। मेरा किरदार इस फिल्म में हाल की आई मेरी फिल्मों से अलग है।

उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि नवाजुद्दीन सर के साथ काम करना सपना पूरे होने जैसा है। मैं इनका बहुुत बडा प्रशंसक हूं। इनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। शूटिंग के दौरान पापा ने मुझे बहुुत गाइड किया है। नवाज सर से बहुत कुछ सीखने को मिला ।

उत्कर्ष शर्मा 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ में बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुके हैं। वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

इस फिल्म में नवाजुद्दीन, उत्कर्ष शर्मा के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, आएशा जुल्का, ईशिता शर्मा मुख्य भमिका में हैं।
यह फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को अनिल शर्मा और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।