‘चंदा मामा दूर के’ में नवाजुद्दीन नहीं होंगे

0
591

अभी कुछ दिनों पहले ही नवाजुद्दीन ने मीडिया को बताया था कि आने वाली फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में वे अपने कैरिअर का सबसे रोमांचित और साहसिक रोल करने जा रहे हैं। भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर बन रही इस फिल्म को लेकर अब नवाजुद्दीन के सुर बिल्कुल बदल गए हैं और अब उनका कहना है कि वे इस फिल्म का हिस्स नहीं हैं।

नवाज ये कह रहे हैं कि वे कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे, न ही उन्होंने इस फिल्म की बाबत कोई अनुबंध पत्र साइन किया था। नवाज का दावा है कि फिल्म के निर्माता उनके संपर्क में नहीं हैं। दूसरी ओर इस फिल्म से जुड़ी हर खबर में बतौर कलाकार नवाजुद्दीन के नाम की चर्चा हो रही है।

सुशांत सिंह जब इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेने अमेरिकन अंतरिक्ष सेंटर नासा में गए, तो भी इन खबरों में नवाज को फिल्म का सह-कलाकार बताया गया। सुशांत के बाद इस फिल्म के एक और अहम कलाकार आर माधवन ने भी नासा जाकर ट्रेनिंग ली, तो खबरों में नवाब का नाम आया। पिछले चार महीनों से लगातार आ रही फिल्म की खबरों में नवाब का नाम शामिल रहा है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नवाब इस फिल्म में काम कर रहे थे और अपने रोल से खुश थे, लेकिन उनकी दो शर्तों ने सारा मामला बिगाड़ दिया। नवाज ने अचानक इस फिल्म के लिए तय अपनी फीस में तीन गुने की बढ़ोत्तरी की मांग कर दी और ये भी शर्त लगा दी कि उनके साथ फिल्म में उनकी पसंद की कोई हीरोइन का ट्रैक भी जोड़ा जाए।

फिल्म के निर्माताओं ने नवाज की दोनों मांगों को स्वीकार नही किया, तो नवाज ने घोषणा कर दी कि वे कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे संजय पूरन सिंह ने खुलकर बात नहीं की, लेकिन नवाज के गैरपेशेवर तरीकों पर दुख व्यक्त किया। इस फिल्म की शूटिंग अक्तूबर से अमेरिका में शुरू होने जा रही है।