नवाज का बेटा बना कृष्णा, विवाद

0
675

कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका छोटा बेटा यानी सिद्दीकी कृष्ण भगवान के बचपन के अवतार में नजर आ रहा है। नवाज ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनके बेटे को उसके स्कूल वालों ने नंदलाला बनने का मौका दिया, जिसे लेकर वे बहुत खुश हैं।

फोटो के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आने लग गई। कुछ लोगों ने इसे भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण बताया, तो कुछ लोगों ने इसे इस्लाम के खिलाफ करार दिया, जिसे लेकर विवाद भी पैदा हो गया। कुछ लोगों ने आशंका जाहिर की है कि नवाजुद्दीन के बेटे के इस अवतार के बाद कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन जल्दी ही नवाज के खिलाफ फतवा जारी कर देंगे।

पिछले साल उस वक्त नवाज को लेकर विवाद हो गया था, जब उनको उनके पैतृक जिले मुज्जफरनगर (यूपी) में रामलीला में भाग लेने पर रोक लगा दी गई थी। नवाज वहां कई सालों से रामलीला में हिस्सा लेते रहे थे, लेकिन पिछले साल कुछ हिंदू संगठनों के एतराज के बाद उनको इसमें हिस्सा लेने से रोक दिया गया था।