साउथ की फिल्म पेट्टा से डेब्यू करने जा रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

0
656

नई दिल्ली,  फिल्म 2.0 की सफलता के बाद अब 2019 में सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने फैंस को एक नया तोहफा दिया है। रजनीकांत की चर्चित फिल्म पेट्टा का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। खास बात तो ये है कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म से साउथ की फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले फिल्म पेट्टा का तमिल ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे रजनीकांत के फैंस ने काफी पसंद किया था। एक्शन और मसाले से भरपूर इस फिल्म में रजीनकांत हॉस्टल वॉर्डन ‘काली’ के रोल में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में विजय सेतुपति, सिमरन, मालविका मोहनन, मेघा आकाश, बॉबी सिम्हा और तृषा जैसे कई बड़े स्टार भी हैं।

कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित ये फिल्म 11 जनवरी को ‘पोंगल’ के त्योहार से पहले रिलीज होगी। फिल्म को तेलुगू, तमिल और हिंदी, तीन भाषाओं में रिलीज होगी।

29 नवम्बर, 2018 को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ बड़ी हिट साबित हुई थी। ‘रोबोट’ की सीक्वेल ‘2.0’ में रजनीकांत चिट्टी के रोल में थे तो अक्षय कुमार फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की थी।