फरार किसानों के खिलाफ एनबीडब्लू  

0
706

एनएच 74 मुआवजे घोटाले में एसआईटी के हाथ अब किसानों तक जा पहुचे है, करोड़ो रूपये का चूना लगा चुके ऐसे किसानों को एसआईटी बख्शने को तैयार नही है।

सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने आधा दर्जन किसानों के खिलाफ एनबीडब्लू कोर्ट से ले लिया गया है। यही नही, एक निलंबित फरार पीसीएस अधिकारी एनएच नगन्याल के खिलाफ भी एनबीडब्ल्यू कोर्ट से प्राप्त कर लिया गया है। अब एसआईटी आगे की रणनीति बनाने में लगी है।

गौरतलब है कि लम्बे समय से आधा दर्जन से अधिक किसान अौर एक निलंबित पीसीएस अधिकारी फरार चल रहे है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी द्वारा जगह-जगह छापे मारी भी की जा रही है, जिसके बाद से एसआईटी ने सभी फरार आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू कोर्ट से लेते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।

ऊधमसिंहनगर के एसएसपी सदानन्द दाते ने बताया कि, एनएच 74 में फरार किसानों ने अधिकारियों से मिलकर सरकार को करोड़ो रूपये का चूना लगाया है जिसपर कोर्ट से एनबीडब्ल्यू लेते हुए कार्यवाही सुरु कर दी गयी है अगर इसके बाद भी आरोपी एसआईटी के समक्ष पेश नही होते है तो उनके खिलाफ पहले कुर्की का नोटिस ओर बाद में आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की जायेगी। ”