(हल्द्ववानी) उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री एनडी तिवारी को रविवार को आखिरी विदाई दी गई। इससे पहले तिवारी का पार्थिव शरीर रविवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया। दिनभर अंतिम दर्शनों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाम को रानीबाग चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए स्व. तिवारी की अंतिम यात्रा शुरू हुई। अंतिम यात्रा में तमाम मंत्री, सासंद, विधायक, राजनीतिक दलों के नेता शामिल रहे।
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व सीएम व सांसद भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, विधायक बंशीधर भगत, नवीन दुमका, राम सिंह कैड़ा, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, उत्तराखंड क्रांति दल नेता व पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल सहित तमाम राजनीतिक दलों व संगठनों के नेताओ ने सर्किट हाउस पहुंचकर पूर्व सीएम एनडी तिवारी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इनके अलावा स्थानीय लोगों के साथ ही तिवारी के पैतृक गांव बल्यूटी, पदमपुरी, धारी, नैनीताल और रामनगर समेत राज्यभर से आम लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए काठगोदाम पहुंचे।