नीट-2019 के परिणाम जारी, उत्तराखंड के छात्रों का सफलता प्रतिशत बढ़ा

0
432

देहरादून। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम बुधवार को जारी हो गया। उत्तराखंड की बात करें तो इस बार बीते सा​ल की तुलना में परिणाम बेहतर रहा। बीते साल जहां 58.55 फीसद अभ्यार्थी परीक्षा में सफल हुए थे, वहीं इस साल पास प्रतिशत 60.67 रहा। हालांकि टॉप 50 की सूची में उत्तराखंड का कोई छात्र जगह नहीं बना पाया।

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा(नीट) का आयोजन होता है। बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एटीए द्वारा नीट के परिणामों की घोषणा की गई। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर प्राप्त किए जा सकते हैं। इस साल करीब 15 लाख 19 हजार 375 अभ्यार्थियों ने नीट परीक्षा दी थी। परीक्षा देशभर के 154 शहरों में 5 मई को आयोजित हुई थी।

कर्नाटक में छात्रों की ट्रेन डिले होने और ओडिशा में चक्रवात फेनी के कारण नीट की परीक्षा 20 मई को दाबारा आयोजित की गई थी। जिसके बाद अब यह परिणाम घोषित किए गए। उत्तराखंड की बात करें तो प्रदेश में 5 मई को आयोजित हुई परीक्षा में 12,531 अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी। जिसमें 7602 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की। परिणामों के प्रतिशत पर गौर करें तो इस बार का परिणाम बीते साल से तकरीबन दो फीसद बेहतर रहा।  बीते वर्ष 58.55 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए थे। जबकि इस बार 60.67 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

ऐसे प्राप्त करें परिणाम
– एनटीएनीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in. पर लॉगइन करें।
– नीट परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– नीट रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें।
– नीट 2019 रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले होने के बाद डाउनलोड करें।नेट की हाइलाइट्स
कुल रजिस्टर्ड अभ्यार्थी : 1519375
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थी : 1410755
कुल गैर हाजिर अभ्यार्थी : 108620
कुल छात्र : 680414
कुल छात्राएं : 838955
कुल ट्रांसजेंडर : 06