प्रदेश में नीट-पीजी दूसरे राउंड की काउंसिलिंग रद्द

0
614

(देहरादून)। प्रदेश में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस (पोस्ट ग्रेजुएट) यानि नीट-पीजी की द्वितीय राउंड की काउंसिलिंग निरस्त कर दी गई है। इस राउंड के तहत हुआ सीट आवंटन व तमाम दाखिले भी रद्द हो गए हैं। ऐसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत किया गया है। एचएचबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय शनिवार से पुन: काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
एचएचबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने 15 से 25 अप्रैल के बीच नीट-पीजी की द्वितीय चरण की काउंसिलिंग आयोजित की थी। जिसमें आवंटित सीटों पर दाखिले की अंतिम तिथि तीन मई थी। ऐसे में छात्र आवंटित सीटों पर दाखिले भी ले चुके हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काउंसिलिंग निरस्त कर दी गई। विवि के कुलसचिव डॉ. विजय जुयाल का कहना है कि छात्रों द्वारा जमा किया गया शुल्क बिना किसी कटौती के वापस कर दिया जाएगा। या छात्र इसे नए सीट आवंटन के बाद समायोजित भी करा सकते हैं। वह मेडिकल कॉलेज में जमा दस्तावेज वापस ले सकते हैं या अगर चाहें तो काउंसिलिंग का इंतजार कर सकते हैं। विश्वविद्यालय उन्हें हर तरह से सहायता करेगी। काउंसिलिंग का नया शेड्यूल भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मॉपअप राउंड पहले छह से आठ मई के बीच होना तय था। यह तिथि भी 15 मई कर दी गई है।
क्या था मामला
राजकीय मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों की पीजी की 50 फीसदी सीटों पर केंद्रीय कोटे से प्रवेश होता है। पहली काउंसिलिंग के बाद केंद्रीय कोटे में दी गई सीटों में कुछ सीटें खाली रह गई थी। इन सीटों को अभी तक राज्यों को वापस कर दिया जाता था। इस पर द्वितीय राउंड की काउंसलिंग के जरिए प्रवेश होता था। इस बार केंद्रीय कोटे की सीटों को राज्यों को वापस दिए जाने को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने द्वितीय चरण की काउंसिलिंग रद कर दोबारा कराने का आदेश दिया है।
काउंसिलिंग शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज अपलोड व शुल्क अदायगी-पांच से सात मई।
(पूर्व में पंजीकरण करा चुके अभ्यर्थियों को दोबारा पंजीकरण नहीं करना)
ऑनलाइन रिपोर्टिंग, च्वाइस फिलिंग-पांच से सात मई।
सीट आवंटन-आठ मई।
दाखिले की अंतिम तिथि-10मई।