देहरदून। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। पहली बार इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराया जा रहा है।
अभी तक नीट का आयोजन सीबीएसई की ओर से कराया जाता था। बीते दो वर्षों से लगातार नीट को लेकर विवाद पैदा हो रहे थे। पहली बार एनटीए को नीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक होंगे। इसके बाद 15 अप्रैल 2019 से नीट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। देशभर में नीट का आयोजन पांच मई 2019 को होगा।
इसका परिणाम पांच जून 2019 को जारी कर दिया जाएगा। एनटीए ने साफ कर दिया है कि नीट यूजी के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। लिहाजा, नीट 2018 की तरह ही इस बार भी परीक्षा होगी।
चार शहरों का देना होगा विकल्प
नीट का फॉर्म भरते वक्त अभ्यर्थियों को वरियता क्रम में चार शहरों का विकल्प भरना होगा। एनटीए ने यह स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी खुद के या पास के किसी शहर का चुनाव करें। सही विकल्प न भरने पर एनटीए उत्तरदायी नहीं होगा। किसी सेंटर का न्यून विकल्प भरे जाने पर इस केंद्र को खत्म करने का एनटीए का अधिकार है।
दोपहर की पाली में परीक्षा
यह पहली बार है जब नीट का आयोजन दोपहर की पाली में किया जा रहा है। परीक्षा 2 से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को देर से देर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। बता दें कि अभी तक यह परीक्षा सुबह की पाली में आयोजित की जाती रही है। नई व्यवस्था में दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा।
मुक्त विद्यालय के छात्रों को नो एंट्री
मुक्त विद्यालय या बारहवीं की प्राइवेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी नीट का फॉर्म नहीं भर पाएंगे। इसके अलावा बारहवीं में जीव विज्ञान अतिरिक्त विषय के रूप में मान्य नहीं है। हालांकि एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में कोर्ट का कोई निर्णय आने पर अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का मौका दिया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तिथि-1 नवंबर से 30 नवंबर तक।
शुल्क अदायगी-1 नवंबर से 1 दिसम्बर।
आवेदन में सुधार-14 जनवरी से 31 जनवरी तक।
एडमिट कार्ड जारी-15 अप्रैल।
परीक्षा की तिथि-5 मई।
परीक्षा परिणाम जारी-5 जून तक।
शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग-1400 रुपये।
एससी/एसटी/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर-750 रुपये।
ये हैं परीक्षा केंद्र
देहरादून, हल्द्वानी व रुड़की।
यहां करें लॉगइन
www.nta.ac.in