पड़ोसी दंपति ने उड़ाए थे महिला के खाते से तीन लाख 32 हजार रुपये, गिरफ्तार

0
752

देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में महिला के खाते से तीन लाख 32 हजार रुपये निकाले गये मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले दंपति ने घटना को अंजाम दिया था। पुसिल ने गिरफ्तार दंपति के पास लाखों का माल बरामद किया है जो दोनों ने पीड़िता के खाते से निकाले गये पैसों से खरीदा था।
बीते 24 सितम्बर की रात पीड़िता सोनिया पत्नी राजेश निवासी प्रेम नगर ने थाना प्रेमनगर पर इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। इस मामले की पुलिस जांच कर रही थी। बताया कि उसके पति राजेश का ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अकाउंट है। उन्होंने चार सितम्बर को नया एटीएम कार्ड लिया था लेकिन 24 सितम्बर को जब वह बैंक में पैसे निकालने गई तो बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि उसके उक्त खाते से किसी के द्वारा 3,32,000 निकाल दिया गया है। सोनिया ने बताया कि उसके द्वारा न ही किसी व्यक्ति को अपने एटीएम कार्ड के संबंध में जानकारी दी गयी।
इस पर पुलिस टीम ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में प्रबंधक से संपर्क कर राजेश के खाते की स्टेटमेंट निकाली गई। स्टेटमेंट से पता चला की धनराशि पेटीएम के माध्यम से निकाली हुई है। और उसका मैसेज सोनिया के मोबाइल पर हर बार डिलीवर हुआ है। इस पर पुलिस टीम द्वारा सोनिया के मोबाइल को चेक किया तो उसमें कोई भी मैसेज नहीं आया था। जिससे पुलिस की शक सुई घर की ओर घूम गई एवं बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति द्वारा एटीएम से पैसा निकाला गया होगा उसने सोनिया के कार्ड नंबर से ही पेटीएम बनाया होगा।
पुसिल ने सोनिया से पुन: जानकारी की तो सोनिया ने बताया कि हमारे मोबाइल में कोई ओटीपी नहीं आया। पुलिस को शक हुआ कि जरुर सोनिया के परिवार से ही कोई व्यक्ति इस काम में सम्मिलित है। सोनिया ने भी बताया कि हो सकता है की उसकी पुत्री द्वारा किसी को पासवर्ड अथवा ओटीपी बताया गया हो। पुलिस ने सोनिया पुत्री (नाबालिक) से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके बगल में एक बंगाली लड़का एवं उसकी पत्नी रहती है। जिनके घर में उसका आना जाना है एवं उन्होंने कई बार मोबाइल मंगवाया था और सोनिया की पुत्री कई बार उनके घर में मोबाइल लेकर गई थी। इस पर पुलिस टीम ने उक्त बंगाली व्यक्ति विशाल देवनाथ पुत्र उत्तम देवनाथ निवासी ग्राम राम ठाकुर थाना बिलोनिया जिला दक्षिण पूरा त्रिपुरा जो हाल निवासी प्रेमनगर एवं उसकी पत्नी नमिता उर्फ मोना को थाने बुलाकर पूछताछ की और मोबाइल चेक किए। विशाल देवनाथ के मोबाइल में एक पेटीएम अकाउंट पाया गया। जिसमें पेटीएम अकाउंट को चेक करने पर पाया कि उसमें जो एटीएम कार्ड का नंबर डाला गया है वह सोनिया के पति राजेश का एटीएम का कार्ड नंबर है। विशाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ अभियुक्त ने बताया की वह और उसकी पत्नी ने मिलकर सोनिया की बेटी को नौकरी का झांसा दिया एवं उससे उसके घर में कोई अकाउंट होने के संबंध में पूछा जिसने बताया कि हां उसके पापा राजेश का अकाउंट है। उसी से एटीएम के बारे में पूछा उसने कहा कि पापा का एटीएम कार्ड भी है। उसे झांस देकर कहा कि नौकरी के लिए अकाउंट नंबर एवं एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी तो उसने अपना अकाउंट नंबर एवं एटीएम कार्ड दे दिया। यह बात घर किसी को बताने से मना भी कर दिया। आरोपी बताया कि अबतक कुल 3,32,000 पेटीएम से निकाल चुके हैं। जब भी पेटीएम से पैसे निकालता था तो सोनिया की बेटी से मोबाइल अपने घर पर मंगा लेता था उसमें जो ओटीपी आता था उसे पेटीएम अकाउंट में डाल देते था। एवं उसके बाद ओटीपी को सोनिया के मोबाइल से भी डिलीट कर देते थे।