नेपाल के प्रधानमंत्री को मानद उपाधि देगा पंतनगर विवि

0
859

देहरादून। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 08 अप्रैल, 2018 को पंतनगर आ रहे हैं। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नेपाल के प्रधानमंत्री को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करेगा। इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री बीज उत्पादन, आर्गेनिक खेती और एकीकृत कृषि प्रणाली का भी अवलोकन करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड आगमन की तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार को सचिवालय में बैठक की।
मुख्य सचिव ने नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत, परिवहन, बिजली की उपलब्धता, सड़क, चिकित्सा, कारकेड प्लान, डायस प्लान, सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं को चाक चैबंद रखने के निर्देश दिए।
बैठक में डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह श्री आनंद बर्धन, सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, सचिव सूचना डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय, कमिशनर कुमाऊं चंद्रशेखर भट्ट, एडीजी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।