नेपाल के यात्री से बदमाश नकदी लूटकर फरार

0
520
File Photo

हरिद्वार, रोडवेज बस स्टैंड पर बीड़ी-सिगरेट पीने का खौफ दिखाकर एक बदमाश ने नेपाली यात्री से दस हजार की नकदी लूटकर फरार हो गया। पीड़ित ने दिनदहाड़े लूट की पूरी जानकारी बस स्टैंड के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी को बताई। पुलिसकर्मी पीड़ित कोे मायापुर पुलिस चौकी ले गए। घटना मंगलवार सुबह की है।

नेपाली मूल का यात्री गालू राम चौधरी, निवासी नारायणपुर, नेपाल मजदूरी करता है। गालू राम शिमला से नेपाल जाने के लिये  सुबह हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड पर करीब नौ बजे पहुंचा। गालू राम अपने साथी के साथ बस स्टैंड पर बैठा हुआ था। इसी बीच एक युवक अचानक वहां आ गया। युवक ने गालू राम को बीड़ी सिगरेट पीने के संबंध में पूछा, गालू राम घबरा गया। बदमाश युवक ने गालू राम को डराते हुए उसकी जेब में कितने पैसे होने की जानकारी ली। गालू ने जेब से जैसे ही पैसे निकाले बदमाश धक्का देकर पैसे लूटकर फरार हो गया। गालू ने शोर मचाया और बदमाश के पीछे भागा। गालू ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को बस स्टैंड के गेट पर धर दबोचा। इससे पहले की गालू बदमाश को कब्जे में लेता सामने से एक बस आ गई। बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पीड़ित गालू बस स्टैंड पर बैठकर रोने लगा।

लूट की इस वारदात की खबर बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को नहीं लगी। आखिरकार एक व्यक्ति गालू को लेकर पुलिसकर्मी के पास पहुंचा और पूरी जानकारी दी। पुलिसकर्मी पीड़ित को लेकर मायापुर चौकी चला गया। उक्त बदमाश युवक रेलवे कालोनी का ही रहने वाला है। बदमाश ने कई पीड़ितों को अपना शिकार बनाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है।