अब शहर में दौड़ेगी नेस्ले इंडिया और गति फाउंडेशन की ‘प्लास्टिक एक्सप्रेस’

0
809
Nestle India in collaboration with gati foundation starts its Plastic express
Nestle India Plastic Express

(देहरादून) प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करते हुए नेस्ले इंडिया ने देहरादून स्थित एनवायरनमेंटल एक्शन एवं एडवोकेसी ग्रुप, गति फाउंडेशन के सहयोग से देहरादून और मसूरी में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए एक प्रोजेक्ट शुरु किया है।

देहरादून-मसूरी हाईवे पर ‘‘मैगी प्वाईंट्स’’ और मसूरी में पर्यटक स्थलों के आस पास संगठित कचरा प्रबंधन
की व्यवस्था की जरूरत को समझते हुए ‘प्लास्टिक एक्सप्रेस’ नामक मोबाईल वैन इन दुकानों पर जाएगी और
इन आउटलेट्स से मैगी के रैपर्स और बाकी सूखा प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा करेगी। इकट्ठा किए गए
कचरे का प्रबंधन नेस्ले इंडिया द्वारा किया जाएगा। कोई भी प्लास्टिक कचरा पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाए,
इस लक्ष्य के साथ साल भर चलने वाला यह प्रोजेक्ट प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करके उनके प्रबंधन के लिए
पहाड़ी इलाकों में 200 से ज्यादा ‘मैगी प्वाईंट्स को अभियान का हिस्सा बनाएगा।

इस अभियान के बारे में संजय खजूरिया, डायरेक्टर- काॅर्पोरेट अफेयर्स, नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘‘हमारा
मानना है कि प्लास्टिक कचरे की समस्या के समाधान के लिए सामूहिक सहयोग की जरूरत है। इस प्रोजेक्ट
के जरिए हम हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे, जो मल्टी-लेर्यउ प्लास्टिक (एमएलपी) को उचित तरीके से
इकट्ठा कर, अलग कर उनका प्रबंधन करने के लिए काम करेंगे। हमें गति फाउंडेषन के साथ सहयोग करने
में खुशी है, जो हमें प्लास्टिक को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में मदद करेंगे।’’

गति फाउंडेषन के संस्थापक, अनूप नौटियाल ने कहा, ‘‘यद्यपि यह सहयोग आउटलेट्स के साथ मिलकर
प्लास्टिक कचरा कम करने की दिशा में एक कदम है, लेकिन यूज़्ड प्लास्टिक पैकेजिंग के प्रभावषाली संग्रहण
एवं पृथकीकरण के लिए ग्राहकों के बीच जागरुकता बढ़ाना भी उतना ही जरूरी है। हमें उम्मीद है कि से हम
अगले कुछ सालों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला सकेंगे।’’ ग्राहकों के साथ संलग्न होने और प्लास्टिक कचरे को जिम्मेदारीपूर्वक सही जगह फेंकने के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से, नेस्ले इंडिया ने पिछले साल देहरादून और मसूरी में ‘2 मिनट सफाई के नाम’ अभियान चलाया था। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में नेस्ले इंडिया मसूरी में इंटीग्रेटेड प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का क्रियान्वयन करके मसूरी नगर पालिका परिशद (एमएनपीपी) और रेसिटी नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर रहा है।