ऋषिकेश, नगर निगम अंतगर्त सभी क्षेत्रों तक सड़कों का जाल बिछाया जाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम कमर कस चुका है। हर आम आदमी के घर तक पक्की सड़क जाए ये निगम का लक्ष्य है। नये वित्तीय वर्ष तक हर घर तक पक्की सड़क पहुंचायी जाएगी। यह कहना है मेयर अनिता ममगाई का। मेयर अनीता ने गुरूवार को वार्ड संख्या 25 में एक सड़क के शिलान्यास भी किया। साथ ही ने स्टेडिया आवास विकास क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 में 17 लाख 64 हजार रुपये की लागत से टाइल्स सड़क और नाले का शुभारंभ कराया।
इस मौके पर मेयर ने कहा कि तमाम वार्डों में नालियों एवं सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।गलियां खूबसूरत दिखे इसके लिए टाइल्स सड़कें बनवाई जा रही हैं। क्षेत्रवासियों की लम्बे अर्से से सड़क एवं नाले की मांग निगम प्रशासन द्वारा गुरूवार को पूर्ण कर दी गई। सड़क का मेयर ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य को शुरु कराया। मौके पर मेयर ने स्थानीय निवासियों के साथ क्षेत्र की अन्य सड़कों का निरीक्षण भी किया। निवासियों की शिकायतें और सुझाव भी सुनी।
इस अवसर पर पार्षद ज्योति अशोक पासवास, गौरव केन्थुला, राकेश कुमार, परिक्षित मेहरा, राजीव राणा, आशीष द्रविड, रंगपाल,प्रदीप सेमवाल, यशवीर, पंकज, सुनील कुमार,आशीष कुमार, अतुल, मनोज आदि मौजूद रहे।