नई 108 एंबुलेंस को भेजा जाएगा दूर के जिलों मेःडीजी हेल्थ

0
1035

गोपेश्वर। उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक डा. अर्चना श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का औचक निरीक्षक कर यात्रा काल में सभी व्यवस्थाओं को चाक चैबंद रखने के निर्देश के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अपने कार्य स्थल पर न होने पर नाराजगी प्रकट की। साथ ही जिला मुख्यालय के ट्रोमा सेंटर की बदहाली पर भी अफसोस जाहिर किया। साथ ही उन्होने आश्वासन दिया कि जल्द ही सुदुरवर्ती जिलों में 108 वाहन सेवा के लिए नए वाहनों को भेजा जायेगा।
सोमवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद जिला चिकित्सालय में पहुंच कर उन्होंने यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कहा कि चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमें की जिम्मेदारी भी बढ जाती है इसलिए सभी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि यहां आने वाला यात्री यहां से सुखद यादें लेकर लौटे। उन्होंने पहाडों में 108 वाहन सेवाओं की बदहाली पर चिंता जताते हुए कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य निदेशालय के माध्यम से 62 नई 108 वाहन सेवाओं के लिए अनुबंध किया जा रहा है। शीघ्र ही दूरस्थ जिलों में इन सेवाओं को भेजा जायेगा। महानिदेशक ने मरीजों को जेनरेटिक दवाओं के स्थान पर बाहर से दवाओं को खरीदवाने की बात पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ चमोली को निर्देश दिए कि ऐसे चिकित्सको पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाए। कहा कि जिन चिकित्सालों में जेनरेटिक मेडिसियन स्टोर स्थापित है। उन चिकित्सालों में बाहर से दवाईयां अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर से मंगायी जाए। उन्होंने ट्रोमा सेंटर में भी सुधार लाने की बात कही। इस मौके पर सीएमओ चमोली डा. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि जिले को मिले 29 चिकित्सकों में से 21 ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आशा है कि अन्य आठ चिकित्सक भी जल्द अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। इस मौके पर पूर्व निदेशक एनएचएम डा. अजित गैरोला, डा. पंकज जैन, डा. मंयक बुडोला, डीपीएम दीपक खंडूरी आदि मौजूद थे।