31 दिसंबर से पहले बैंकों से मुफ्त में बदलें मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम कार्ड

0
710

आपके पास मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला एटीएम कार्ड है, तो इसे समय पर बदल लें। ऐसे कार्ड 31 दिसंबर के बाद मान्य नहीं होंगे। बैंक इन कार्ड को फ्री में बदल रहे हैं और इनकी जगह चिप लगे कार्ड दिए जा रहे हैं। आरबीआई ने बैंकों को एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए ग्राहकों को मैग्नेटिक डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जगह चिप आधारित कार्ड देने के निर्देश दिए हैं। 2016 से बैंकों की ओर से चिप आधारित कार्ड दिए जा रहे हैं, मगर कई ग्राहकों के पास मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड हैं। इन्हें 31 दिसंबर तक नहीं बदला गया तो ये कार्ड खुद ही निष्क्रिय हो जाएंगे। लीड बैंक अधिकारी संजय भाटिया के मुताबिक, इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा, जिसके आधार पर नया कार्ड जारी कर दिया जाएगा। यह कार्ड उसी बैंक में बदले जाएंगे, जहां खाता है। साथ ही नए एडीएम कार्ड डाक के माध्यम से बैंक खाते में दर्ज पते पर आएंगे।

फोन कॉल पर नहीं दें कार्ड की जानकारी
एटीएम कार्ड अपडेट करने के लिए इन दिनों लोगों को फोन कॉल और मैसेज भी आ रहे हैं। लीड बैंक प्रबंधक संजीव भाटिया के मुताबिक, बैंक ग्राहक अपने एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी किसी से भी साझा न करें। क्योंकि इन्हें बदलने के लिए बैंकों की ओर से फोन और एसएमएस से सिर्फ सूचना दी जाती है, लेकिन एटीएम कार्ड को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती है।

चिप कार्ड में लोगों का डाटा ज्यादा सुरक्षित
चिप कार्ड को ईएमवी (यूरोपे मास्टरकार्ड वीज़ा) चिप कार्ड कहा जाता है। इसमें सिम कार्ड की तरह एक चिप लगी होती है। जबकि मैग्नेटिक कार्ड में काले रंग की चंबुकीय पट्टी लगी नजर आती है। ईएमवी चिप कार्ड अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। एम्बेडेड माइक्रोप्रोसेसर चिप के साथ लगी होती है। इसमें कार्डधारक का डाटा मैग्नेटिक कार्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित रहता है।