नवजात के शव को लेकर पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

0
700
File Photo

गोपेश्वर,  खेल मैदान गोपेश्वर के निकट के खंडहर में कूड़े के ढेर के बीच मिली नवजात बालिका के शव प्रकरण पर पुलिस महत्वपूर्ण सुराग तलाशने में जुटी हुई है। आसपास की महिलाओं के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। साथ ही जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंट की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

गोपेश्वर में तब सनसनी फैल गयी जब रविवार की सुबह बसंत बिहार कालोनी के निकट के एक खंडहर में कुड़े के ढेर के पास नवजात शिशु का शव मिला था। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में ले लिया था। पोस्टमार्टम व डीएनए परीक्षण भी करा लिया है। अब पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचना चाहती है। आखिरी किसने फेंका इस शिशु को?

सोमवार को थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम ने बताया कि, “आसपास के मुहल्ले से सूचनाएं जुटायी जा रही हैं। जिला चिकित्सालय के अल्ट्रासांउड से भी जानकारी ली जा रही है। साथ ही आगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों से भी फीड बैक लिया जा रहा है।”