दून अस्पताल की नई बिल्डिंग में ऑपरेशन शुरू

0
283
दून

दून मेडिकल कॉलेज की नई ओटी आईसीयू बिल्डिंग में बुधवार को पहला सर्जरी के शुरू हो गया। प्राचार्य व वरिष्ठ सर्जन डा. अशुतोष सयाना की अगुवाई में डा. अभय कुमार, डा. पुनीत त्यागी, डा. अतुल कुमार सिंह सिस्टर सुभाषिनी, पुष्पा, प्रतिमा ने सर्जरी की।

सर्जरी विभाग में दो सर्जरी की गई। वही गायनी डिपार्टमेंट में एच ओ डी डॉ चित्रा जोशी और एनेथिसियोलॉजिस्ट डा. अतुल कुमार सिंह की टीम ने एक सीजर डिलीवरी कराई। 13 अगस्त को नई ओटी, आईसीयू, इमरजेंसी बिल्डिंग शुरू हो जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

प्राचार्य ने बताया कि बिल्डिंग का अधिकांश हिस्सा तैयार हो गया है शुरुआती चरण में 2 मॉड्यूलर ओटी शुरू कर दी गई है। आईसीयू की भी व्यवस्था है और इमरजेंसी में रोगी लेने शुरू कर दिए जाएंगे। ट्रामा की बेहतर सेवाएं मिलने से मरीजों को सुविधा होगी 24 घंटे यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ अल्ट्रासाउंड एक्स-रे ईसीजी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी। 13 तारीख को बड़ी वृहद सर्जरी कॉन्फ्रेंस शुरू होगी, जिसमें 300 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर शिरकत करेंगे।