उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश में अत्याधुनिक 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

0
984
ऋषिकेश
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को ऋषिकेश में केंद्र सरकार के बंद बड़े उपक्रम आईडीपीएल के हेलीपैड पर कोविड-19 की जंग से लड़ने के लिए बनाए गए 500 बेड के अस्थाई अत्याधुनिक अस्पताल (राइफलमैन कैप्टन जसवंत सिंह रावत एमवीसी) का उद्घाटन किया। इसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिन-रात एक कर रिकार्ड 25 दिन में किया है। इसके निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का अहम योगदान है। मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, डीआरडीओ प्रमुख गगन वाधवा, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, एम्स निदेशक प्रो रविकांत, महापौर अनीता ममगांंई मौजूद रहे। इन लोगों के संयुक्त उद्घाटन के बाद इसे संचालन के लिए एम्स को सौंप दिया गया।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस अस्पताल के चार वार्डों में 400 बेड की व्यवस्था है । इसी के साथ एम्स में अतिरिक्त्त 100 बेड लगाए गए हैं। उन्होंने सहयोग के लिए प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यहां दिल्ली के वेदांता से भी ज्यादा सुविधाएं मौजूद हैं। इसका नाम सियाचिन बॉर्डर पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले कैप्टन शहीद जसवंत सिंह के नाम पर रखा गया है। वो पौड़ी के रहने वाले थे । उनके  नाम पर डोकलाम में  मंदिर का निर्माण किया गया है ।  हल्द्वानी में 500 बेड का अस्पताल हफ्ते भर में बन जाएगा। उसका नाम जनरल बीडी जोशी अस्पताल होगा। दोनों अस्पताल कोरोना की जंग में महत्वपूर्ण होंगे ।
-डीआरडीओ ने  बंद पड़े आईडीपीएल हेलीपैड पर किया तैयार
-मुख्यमंत्री का दिल्ली के वेदांता से भी ज्यादा सुविधाओं का दावा 
उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आशीर्वाद से हो पा रहा है। यह सुविधा उत्तराखंड ही नहीं पड़ोसी राज्य के लिए भी स्वास्थ्य के मामले में मील का पत्थर साबित होगी। फ्रंटलाइन पत्रकारों को भी जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार ने सभी वर्गों के सभी आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का  निर्णय लिया गया है। यहां 120 आईसीयू बेड के अलावा आक्सीजन प्लांट लगाए जाने का लाभ रोगियों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूरे परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों को मोबाइल टायलेट बनाने का आदेश दिया। उन्होंने डीआरडीओ के जज्बे की तारीफ की। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव, मुख्य नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्यूरियाल, सूबेदार मेजर सुभाष , हास्पिटल डिजाइनर लेफ्टिनेंट कर्नल रमन त्यागी, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कण्डवाल मौजूद रहे।