उत्तराखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कल होगा। निर्वाचित विधायकों को नए प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत शपथ दिलाएंगे। निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण देहरादून विधानसभा में होगा।
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए निर्वाचित विधायकों को कल यानी 21 मार्च को शपथ दिलायी जाएगी। कल सर्वप्रथम प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत शपथ लेंगे। बंशीधर भगत अल्मोड़ा जिले के कालाढूंगी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। अब तक के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रोटेम स्पीकर का शपथ ग्रहण सुबह दस बजे होगा।
प्रोटेम स्पीकर के शपथ लेने के बाद वे सुबह ग्यारह बजे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। अभी तक की सूचना के अनुसार कल ही सभी निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। अभी तक किसी विधायक ने अनुपस्थित रहने की जानकारी नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के चुनावी इतिहास में पहली बार विधानमंडल दल की बैठक से पहले विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा है। अभी तक पहले विधानमंडल दल की बैठक होती रही है। इसके बाद ही विधायकों का शपथ होता था।
उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा के लिए सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव हुआ था। चुनाव का नतीजा 10 मार्च को आया था। इसमें भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के सभी मिथकों को तोड़ते हुए राज्य में फिर से जीत हासिल की है। भाजपा ने लगातार दो विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ जीत हासिल की है। उत्तराखंड में अब तक हर बात सत्ता परिवर्तन होता रहा था।
इस चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतीं हैं। कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली हैं। 2 सीटों पर बसपा को जीत मिली है और 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है।