कंगना और ऋतिक के बीच नया टकराव शुरु

0
547
File Photo

मुंबई, इधर कंगना की नई फिल्म मेंटल है क्या और ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के 26 जुलाई को एक साथ रिलीज होने की तस्वीर बनी और इसके कुछ घंटो बाद ही कंगना की ओर से ऋतिक रोशन पर नए हमले की शुरुआत कर दी गई।

हमेशा की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर कंगना की बहन रंगोली ने मोर्चा संभाला और ऋतिक रोशन के खिलाफ नए सिरे से हमला बोल दिया। सोशल मीडिया पर कंगना की तरफ से रंगोली ने एक तरफ ये बताया कि कंगना नहीं चाहती थीं कि उनकी फिल्म का ऋतिक रोशन की फिल्म के साथ मुकाबला हो और उन्होंने इसके लिए फिल्म की निर्माता एकता कपूर से मनाही भी की थी, लेकिन रंगोली के मुताबिक, एकता कपूर इसके लिए नहीं मानीं। ये बतौर निर्माता एकता कपूर का हक है कि वे अपनी फिल्म कब रिलीज करें, इसमें कंगना बतौर एक्ट्रेस कुछ नहीं कर सकतीं।

रंगोली ने साथ ही आरोप लगाया कि ऋतिक की मीडिया टीम ने कंगना के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरु कर दी। रंगोली ने चेतावनी दी है कि ऋतिक की ऐसी किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रंगोली ने ऋतिक को पप्पू कहते हुए चेतावनी दी कि कंगना इस बार उनकी ऐसी की तैसी कर देगी।