5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म लुप्त

0
882

मुंबई, दर्शकों का एक तबका आज भी हॉरर फिल्मों का दीवाना है, खास उन्हीं दर्शकों के लिए बहुत जल्द एक और हॉरर फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ होने को तैयार है। इस फिल्म का नाम ‘लुप्त’ है।

सूत्रों की मानें तो हॉरर फिल्म लुप्त एक सच्ची घटना पर बनी एक रोमांचक फिल्म है। फिल्म में ऐसे कई डरावने सीन हैं जो बेशक आपके न सिर्फ रोंगटे खड़े करेंगे बल्कि आपको अचानक से चीखने पर भी मजबूर कर देंगे। इस फिल्म में तेज चलती हवाओं की सरसराहट, लाइट्स ऑन-ऑफ होने की प्रक्रिया, डरावनी आवाज सुनने के साथ डरावने चेहरे भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि हॉरर थ्रिलर फिल्म लुप्त के डायरेक्टर प्रभुराज हैं। इस फिल्म को हनवंत खत्री और ललित किरी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

जावेद जाफरी, विजय राज, करन आनंद, मीनाक्षी दीक्षित और निकी वालिया जैसे सितारे इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को रियल टच देने के लिए इसकी शूटिंग भी लखनऊ और बाराबंकी के जंगलों में की गई है। फिल्म की कहानी एक परिवार से जुड़ी है, जो छुट्टियों का लुफ्त उठाने के लिए एक ट्रिप पर जाता है और एक-एक कर लुप्त होता जाता है। कहां, क्यों और कैसे का जवाब आपको फिल्म देखने पर ही मिलेगा। बहरहाल, हम आपको बता दें कि यह फिल्म 5 अक्टूबर 2018 को देश भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।