नई पहलः गाय के गोबर से महिलाऐं बना रही मूर्ति व सजावट का सामान

0
1169
गाय

चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के उत्तरांचल युवा एवं रूरल डेवलपमेंट सेंटर की ओर से बद्री गाय को संरक्षित करने के लिए महिलाओं को गाय के गोबर से दिए मूर्तियां और सजावट का सामान बनाने प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम केवर भगवती रतनी और अन्य कई ग्राम सभाओं में उत्तरांचल युवा एवं रूरल डेवलपमेंट सेंटर नारायणबगड़ की ओर से बद्री गाय और अन्य गायों को संरक्षित करने के लिए गाय के गोबर से दीपक, मूर्तियां एवं अन्य सजावट का सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में भाग लेकर गोबर से सजावटी सामान बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैे।

संस्था के निदेशक डॉ. हरपाल नेगी ने बताया कि कई लोग जब तक गाय दूध देती है, तब तक उसको पालते और जब उनके काम की नहीं रहती है तो उसे लावारिश छोड़ देते हैं। इस कारण काश्तकार को नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि अब गाय के गोबर से दिए मूर्तियां सजावट का सामान एवं उपले समेत अन्य कई सामानों को बनाने का प्रशिक्षण उत्तरांचल युवा एवं रूरल डेवलपमेंट सेंटर की ओर से दिया जा रहा है एवं ग्रामीण लोग इसका लाभ ले रहे हैं। उन्हें बताया कि अन्य गांव में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि सभी लोगों को लाभ मिल सके। साथ ही उनका कहना था कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपनी आर्थिकी भी सुधार सकती है। साथ ही गौवंश को संरक्षण भी मिलेगा।