दून मेडिकल काॅलेज को मिला ओपीडी भवन

0
504

देहरादून। दून मेडिकल काॅलेज में मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओपीडी भवन का लोकार्पण किया। ओपीडी भवन का निर्माण परियोजना प्रबंधक डीएस राणा द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम की ओर से किया गया। भवन बनने से दून मेडिकल काॅलेज पर पड़ने वाला मरीजों का भार कम होगा और चिकित्सकों को सुविधा मिलेगी।
दून मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य प्रो आशुतोष सयाना ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करके इसे प्रारंभ किया जा रहा है। दो से तीन सप्ताह के भीतर बचा हुआ निर्माण भी पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा 88 असिस्टेंट प्रोफेसर्स का परिणाम घोषित कर दिए जाने से मेडिकल काॅलेज को भारी राहत मिलेगी।
नेत्र विभाग के प्रमुख डाॅ सुशील ओझा ने बताया कि दून मेडिकल काॅलेज में नेत्र तथा अन्य विभागों के साथ-साथ कार्डियक सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं भी मरीजों को मिलेगी। इसके लिए डाॅ राहुल चंदोला विशेषज्ञ के रूप में हैं। डॉ चंदोला टोरंटो, अलबटा एवं जर्मनी के प्रशिक्षित व हृदय प्रत्यारोपण में ख्यातिप्राप्त चिकित्सक हैं।
इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में महापौर सुनिल उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजान दास तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।