‘बाईपास रोड’ का नया पोस्टर जारी, 8 नवम्बर को रिलीज होगी फिल्म 

0
561
अभिनेता नील नितिन मुकेश की आगामी फिल्म ‘बाईपास रोड का नया पोस्टर गुरुवार को जारी हुआ। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म का यह नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘अभिनेता नील नितिन मुकेश की फिल्म का नया पोस्टर जारी,फिल्म के निर्देशक नमन नितिन मुकेश है,जबकि फिल्म को मदन पालीवाल प्रोड्यूस कर रहे है। 8 नवम्बर 2019 को आ रहा है ‘बाईपास रोड’!
फिल्म के इस पोस्टर में नील नितिन मुकेश एक व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं।पोस्टर में उनके नजदीक एक अनजान शख्स का मास्क पड़ा हुआ है। यह फिल्म  सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है।  फिल्म के कुछ  पोस्टर्स ,टीजर और  गाने  पहले ही जारी हो चुके हैं,जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। फिल्म में नील नितिन दिव्यांग की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में नील नीतिन के अलावा, अदा शर्मा, शमा सिकंदर , गुल पनाग, रंजीत कपूर और सुधांशु पांडे भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकीं है। पहले यह फिल्म एक नवम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म इसी साल 8 नवम्बर को रिलीज होगी। डायरेक्टर नमन नितिन मुकेश की यह डेब्यू फिल्म है।