पानी और बिजली सुविधा के लिए योजना तैयार करने के निर्देश

0
693

चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने कहा कि विजन 2022 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आगामी समय के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सत्त आर्थिक विकास एवं रोजगार के लिए पर्यटन विभाग को 2022 तक पांच नये पर्यटन स्थानों को विकसित करने के निर्देश दिये। कहा कि पांच वर्षों में आने वाले पर्यटकों के हिसाब से होमस्टे, शौचालय एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए योजना तैयार की जाए। उद्योग विभाग को सूक्ष्म, लघु उद्योगों की स्थापना कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा।