वोटर जागरुकता से शुरू होगा पेन-इंडिया का नया शिक्षण सत्र

0
568

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन के अधीन निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल का नया शिक्षण सत्र एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। लोकतंत्र के पर्व में सभी वोटर हिस्सा लें इस अपील के साथ स्कूल के बच्चे व अभिभावक वोटर जागरुकता रैली भी निकालेंगे।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि पेन-इंडिया स्कूल में निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। क्षेत्र के विकास व लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है हरएक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करे। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि अप्रैल महीने की पहली तारीख को पूरी दुनिया में ‘अप्रैल फूल’ डे यानि मूर्ख दिवस मनाए जाने की परंपरा है। इसी कारण हम एक अप्रैल से ही वोटर जागरुकता रैली के साथ स्कूल का नया शिक्षण सत्र शुरू कर रहे हैं।

‘वोट करें, अप्रैल फूल न बनें’ इस थीम के साथ स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक वोटर जागरुकता रैली निकालेंगे। निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि वोटर जागरुकता रैली के अलावा हम बच्चों के माध्यम से पौधारोपण कर‘अप्रैल फूल’ नहीं, ‘अप्रैल कूल डे’ मनाने की परंपरा की शुरुआत करेंगे। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है।