फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया गाना ‘हर हर गंगे’ हुआ रिलीज

0
661

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया गाना ‘हर हर गंगे’ ट्वीट किया है।
श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर गाना पोस्ट करते हुए लिखा है कि अर्जीत सिंह की अवाज में ‘हर हर गंगे’ गाना आपको गंगा की पवित्रता का अनुभव कराएगा।

उल्लेखनीय है कि बत्ती गुल मीटर चालू का इसके पहले तीन गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें गोल्ड ताम्बा, देखते देखते और हार्ड-हार्ड हैं। देखते देखते रोमांटिक गाना है जबकि गोल्ड ताम्बा, हार्ड-हार्ड फन और पार्टी सान्ग है।

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म की कहानी उत्तराखंड के छोटे से कस्बे की बिजली की समस्या पर आधारित है। यह फिल्म श्री नरायण सिंह द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की यह दूसरी फिल्म है, जिसमें वह साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके पहले 2014 में आई फिल्म ‘हैदर’ में पहली बार साथ नजर आए थे।’बत्ती गुल मीटर चालू’ इस महीने 21 सितम्बर को सिमेनाघरों में रिलीज की जाएगी।