‘गुड न्यूज़’ का नया गाना ‘सौदा खरा-खरा’ आउट

0
759
अक्षय कुमार,करीना कपूर,दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का नया गाना आउट हो गया हैं।गाने के बोल है ‘सौदा खरा खरा’। इस गाने को दिलजीत  दोसांझ, सुखबीर और  ध्वनि  भानुशाली ने गाया हैं। गाने के बोल कुमार के है। फिल्म में लीड रोल निभा रही कियारा आडवाणी ने इस गाने का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।कियारा ने ट्वीट किया -‘शादी के इस सीजन में दोहराने जा रहे है#सौदा खरा खरा!आ गया !
इस गाने में कियारा,दिलजीत दोसांझ के साथ जमकर भंगड़ा करती नजर आ रहे हैं। अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया है।दिलजीत ने लिखा-स्टेप सीख लो,नाचना तो सबको है।
शादी सीजन के इस गाने में डांस के साथ थोड़ी मस्ती करते हुए अक्षय कुमार और दिलजीत नागिन डांस करते दिखाई दे रहे हैं।अक्षय कुमार ने गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा-अपने हाथों को ऊपर उठाओ और ज्वाइन करो #सौदा खरा खरा’!
गुड न्यूज का गाना ‘सौदा खरा खरा’ इस फिल्म का दूसरा गाना हैं। हाल ही में फिल्म का मजेदार  ट्रेलर और एक गाना ‘चंडीगढ़ में’ रिलीज हुआ था। जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला।फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल की है,जो जल्दी ही पेरेंट्स बनना चाहते है,लेकिन दोनों कपल्स का सरनेम एक होने के कारण दोनों कपल एक अजीब सी परिस्थिति में फंस जाते हैं। फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं। ‘गुड न्यूज’ क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।