विभाग ने यातायात व्यवस्था को लेकर की अनूठी पहल, पहले दून में लागू

0
651
यातायात

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय की ओर से यातायात व्यवस्था को लेकर अनूठी पहल की गई है। इसके के लिए कोई भी व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर पार्क सुव्यस्थित वाहन के चित्रों को भेजेगा। इस व्यवस्था को पहले राजधानी देहरादून में लागू की जा रह है जिसे विभाग की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए वाट्सएप नम्बर जारी किया गया है।

आम जनमानस को अपने वाहन को सही ढंग से पार्क प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए एक नई एवं अनूठी पहल प्रारंभ की गई है। इस योजना के मुख्य उद्देश्य सभी को व्यवस्थित पार्किंग को प्रोत्साहित करने के साथ ही आदत में शामिल हो जिससे प्रशासनिक कार्यों में मदद मिल सकेगी। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर पार्क किये गये अपने वाहन के 50 चित्रों को विभागीय वाट्सएप नम्बर 9858950814 पर भेज सकेगा। उस व्यक्ति को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना ने पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से वार्ता की है। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने इस पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान दी है। ऐसे व्यक्ति जो इस प्रकार 50 चित्रों को प्रेषित करेगा उसे प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही दुर्घटनावश किये गये अगले किसी यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रदत्त चालान माफ किया जाएगा। यह योजना उसके किसी परिवार के एक सदस्य के लिए भी लागू होगी।

उक्त योजना से सही ढंग से वाहनों को खड़ा करने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए उत्साहित करेगी।वर्तमान में यह योजना देहरादून जनपद में प्रारम्भ की जा रहीं है। इसके बाद प्रदेश भर में लागू की जाएगी। शुरुआत में योजना को वाट्सएप नम्बर में माध्यम से शुरू किया जा रहा है। उसके उपरान्त योजना को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से चलाया जाएगा। एप्लीकशन के माध्यम से चलाने पर आवेदनकर्ता रिकॉर्ड्स को संरक्षित किये जाने एवं योजना बेहतर ढंग से चलाये जाने मे मदद करेगी।