चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति बनाए गए प्रो. डॉ. मदन लाल

0
371

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के रेडियोथैरेपी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मदन लाल ब्रहा भट्ट हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति बनाए गए हैं। डॉ. मदन संभवत: देवभूमि उत्तराखंड से ही सेवा से मुक्त होंगे।

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रोफेसर डा. मदन लाल ब्रहा भट्ट को हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून का कुलपति नियुक्त किया है। प्रोफेसर डा. मदन लाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि या 70 वर्ष की अधिवर्षता आयु प्राप्त करने तक (जो भी पहले हो) की अवधि के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून का कुलपति बने रहेंगे।

सेवानिवृत बीपी नौटियाल को राज्यपाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गुरुवार को राजभवन में विशेष कार्याधिकारी पद से सेवानिवृत बीपी नौटियाल को विदाई दी। राज्यपाल ने नौटियाल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने सेवानिवृत्त बीपी नौटियाल को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।