नए साल के हैंगओवर ने पहुंचा दिया अस्पताल

0
613

देहरादून। नए साल के जश्न में सुरा का सुरूर कुछ लोगों के सिर ऐसा चढ़ा कि उन्हें अस्पताल का रास्ता देखना पड़ा। पार्टियों में शराब व नशे के सेवन के कारण सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऐसे कई मरीज पहुंचे। कुछ डॉक्टर को दिखाकर वापस लौट गए तो कुछ लोगों को भर्ती भी करना पड़ा। नए साल का हैंगओवर उनपर भारी पड़ा।

वर्ष 2017 की विदाई और 2018 के आगमन की खुशी में क्या युवा और क्या बुजुर्ग, हर किसी ने जमकर जश्न मनाया। जश्न में डीजे और सुरा के सुरूर में युवा जमकर थिरके, लेकिन अत्याधिक शराब पी लेने के कारण उन्हें अस्पताल का मुंह देखना पड़ा। कुछ देर रात अस्पताल दौड़े और कुछ साल के पहले दिन। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में ही लगभग बीस लोग ऐसे पहुंचे। जबकि दो युवा तो बेहोशी की हालत में लाए गए। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि अस्पताल ने पहले से ही बेड आदि की अतिरिक्त व्यवस्था कर रखी थी। थर्टी फस्र्ट नाइट को अत्याधिक शराब पीने और डीहाईड्रेशन का शिकार लोग ज्यादा आए।