नई दिल्ली, एनजीटी ने 15 फरवरी यानि आज हरियाणा के जींद में होने वाली बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली को हरी झंडी दे दी है। एनजीटी को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी में अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि अमित शाह की रैली में जितने भी वाहन आएंगे उन सबका प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट पहले ही तैयार कर लिया गया है।
याचिकाकर्ता समीर सोढ़ी ने अपनी याचिका में कहा था कि इतने बड़े तादाद में बाइक रैली करने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। याचिका में कहा गया था कि रैली में शामिल होने वाले लोगों को परिवहन के दूसरे विकल्पों को अपनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए। याचिका में कहा गया था कि रैली में शामिल होनेवाले बाइक की संख्या कम करने या साईकिल या ई-रिक्शा के जरिये रैली में शामिल होने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गई है।