न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने को लेकर एनएच ने की निशानदेही 

0
499
ऋषिकेश, उच्च न्यायालय के आदेश पर ऋषिकेश में किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की प्रक्रिया के चलते नेशनल हाईवे एनएच विभाग सक्रिय हो गया है। इससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए चंद्रभागा पुल से टैक्सी यूनियन सड़क की पैमाइश कर निशानदेही की।
बुधवार को एनएच विभाग के अवर अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि 1948 के नक्शे के हिसाब से सड़क की निशानदेही की जा रही है। यह नशा उन्हें राजस्व विभाग से प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत सड़क के मानक भी अलग-अलग हैं । यह निशानदेही 6 दिन तक चलेगी जिसके बाद अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि चंद्रभागा से प्रारंभ की गई यह निशानदेही की कार्रवाई कोयल घाटी तक चलाई जाएगी जिसके अंतर्गत 40 फीट 80 फीट व 100 फीट भी है। उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गुप्ता द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई जनहित याचिका के चलते की गई है।