एनएच74 की जांच से बच रहे एनएचएआई के अधिकारी

0
738

रुद्रपुर, एनएच 74 मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के नोटिसों को एनएचएआई के अफसर कोई गौर नहीं कर रहे हैं। एनएचएआई के अफसर एसआईटी के सवालों का जवाब देने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि शुरूवाती जांच के दौरान एसआईटी ने एनएचएआई के अफसरों से पूछताछ की थी तो एनएचएआई के अफसरों ने खुद को पाक साफ बताते हुए तमाम दस्तावेज उपलब्ध करा दिए थे, मगर जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी तो एसआईटी के पास एनएचएआई के अफसरों से सवाल पूछने की फेहरिस्त लंबी होती चली गई। अब एनएचएआई के अफसर एसआईटी के बुलाने पर भी नहीं आ रहे हैं।

एसआईटी ने जांच शुरू की तो एनएचएआई के अफसरों ने अपने बयान दर्ज कराए तथा तमाम साक्ष्य प्रस्तुत किए। हालांकि उस समय जांच की प्रारंभिक स्थिति थी, इसलिए एसआईटी के पास एनएचएआई के अफसरों से सवालों का अभाव था। जांच ने रफ्तार पकड़ी तो एसआईटी के पास सवालों की लंबी सूची बन गई, जिसका जवाब एनएचएआई के अफसरों को देना है।

एसआईटी ने नोटिस जारी करके बीते सोमवार को एनएचएआई नजीबाबाद के परियोजना निदेशक को तलब किया था, लेकिन परियोजना निदेशक एसआईटी के सामने हाजिर नहीं हुए। एसआईटी की टीम एनएचएआई के अफसरों की प्रतीक्षा करती रही, लेकिन एनएचएआई के अफसर गच्चा दे गए। एसआईटी अभी तो इंतजार कर रही है, लेकिन अफसरों का रवैया असहयोगात्मक रहा तो एसआईटी सख्त हो सकती है।