गोपेश्वर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों का गुरुवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रहा। कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली के कार्यालय प्रांगण में धरना देते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि संविदा कर्मचारी अपनी मांग एनएचएम संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की स्पष्ट नीति बनायी जाए, एचआर पाॅलिसी तत्काल बनाई जाए, ठेकेदारी प्रथा तत्काल खत्म की जाए, पीपीपी मोड में संचालित चिकित्सालय में एनएचएम कर्मियों के समायोजन की नीति बनायी जाए, राॅयल्टी बोनस का भुगतान किया जाए सहित अन्य मांग को बुधवार से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर चल रहे है, जो गुरुवार को भी जारी रहा। संविदा कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राहुल बिष्ट का कहना है कि अभी तो उन्होंने सरकार को अपने कार्यबहिष्कार के माध्यम से चेतावनी दी है यदि शीघ्र ही उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन की अगली रणनीति तय की जायेगी। धरना देने वालों में राहुल बिष्ट, जयदीप झिक्वाण, उयद सिंह रावत, विनीता पंवार आदि मौजूद थे।