उत्तराखंड में खुलेगा निफ्ट?

0
1216
उत्तराखंड मुख्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से भेंट कर उत्तराखण्ड में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलोजी की स्थापना किए जाने का अनुरोध किया है।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत सरकार युवाओं को अधिकाधिक रोजगार और शिक्षा देने के उद्देश्य से कौशल विकास योजना के अन्तर्गत हर राज्य में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलोजी  (एनआईएफटी) जैसे संस्थानों की स्थापना करने जा रही है। उत्तराखण्ड अपने परम्परागत परिधानों व हस्तशिल्प के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रदेश में प्रचुर मात्रा में भेड़ पालन रोजगार के साथ जुड़ा हुआ है, भेड़ों से उत्पादित ऊन से निर्मित परम्परागत वस्त्र देश-विदेश में विख्यात है किन्तु परम्परागत तरीकों से निर्मित किये जाने वाले वस्त्रों के निर्माण की कला में आधुनिकता का सामन्जस्य न हो पाने के कारण यह परम्परागत कला धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा राज्य के युवाओं को रोजगार व शिक्षा उपलब्ध कराया जाना एवं अपनी परम्परागत कलाओं को बचाये रखना नितान्त आवश्यक है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवा अपने राज्य में इस प्रकार उच्च शिक्षा संस्थान न होने के कारण जहां शिक्षा हेतु प्रदेश से बाहर जाने को मजबूर हैं वहीं अपने परम्परागत हस्तशिल्प के उन्नयन में योगदान देने में भी असमर्थ है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि राज्य के युवाओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड राज्य में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलोजी (एनआईएफटी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना की जाए।