पंतनगर एयरपोर्ट से अब रात के अंधेरे में भी हल्के विमान उतर सकेंगे एवं उड़ान भर सकेंगे। जिसके लिए फ्लाइंग क्लब संचालित कर रही अंबर एविएशन द्वारा सोमवार रात में हल्के विमान उड़ाने एवं उतारने का सफल परीक्षण किया गया।
प्राधिकरण द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट पर प्रेसिजिंग एप्रोच लाइट्स लगाने का काम पूरा कर लिया। उसके बाद सोमवार को अंबर एविएशन की ओर से हल्के एयरक्राफ्ट उड़ाने एवं उतारने का सफल परीक्षण किया। इससे अब पंतनगर एयरपोर्ट पर रात के अंधेरे में भी हल्के विमानों (2-4 सीटर) के उतरने एवं उड़ान भरने का मार्ग प्रशस्त हो गया। साथ ही शीघ्र हाई प्रेसिजिंग लाइट्स लगाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। जिससे कोहरे या अंधेरे में भारी विमान (72 सीटर) भी पंतनगर में उतरने एवं उड़ान भरने लगेंगे।