निजमुला मोटर मार्ग बाधित, एक दर्जन से अधिक गांवों की आवाजाही ठप

0
580
Landslide,Highway ,Blocked
Representational Image: Landslide
गोपेश्वर,चमोली जिले के दशोली विकास खंड के निजमुला घाटी में शनिवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से बिरही-निजमुला मोटर मार्ग गाडी गांव के समीप क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों को अब बाहरी क्षेत्रों में जाने के लिये करीब दो किमी की अतिरिक्त पैदल दूरी नापनी पड़ रही है।
निजमूला घाटी के गाडी, सैंजी, ब्यारा, निजमुला, हुडंग, मानुरा, तडागताल, धारकुमाला, गौंणा, दुर्मि, पगना, पाणा, इराणी और झींझी गांवों को यातायात से जोड़ने के लिये लोनिवि की ओर से बिरही-निजमुला सड़क का निर्माण किया गया है। यह सड़क घाटी के गांवों को यातायात से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। शनिवार को घाटी में हुई मूसलाधार बारिश से गाडी गांव के समीप सड़क का 15 मीटर हिस्सा टूट गया है, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी है। ऐसे में यहां ग्रामीण अब आवाजाही के लिये पहाड़ी पर चढकर दो किमी की दूरी तय करने को मजबूर हैं।
स्थानीय ग्रामीण दर्शन सिंह, दिनेश सिंह, सुलभ सिंह और प्रेम सिंह का कहना है कि सड़क मार्ग के बाधित होने से घाटी के कुछ गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही के लिये 30 किमी से अधिक की पैदल दूरी नापनी होगी। यदि शीघ्र मार्ग का सुधार नहीं किया गया तो घाटी में ग्रामीणों के बीमार होने की स्थिति में खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ेगा।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता धन सिंह रावत ने बताया कि, “विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह नेगी की सूचना के बाद सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। सड़क पर हिल साइड कटिंग नहीं की जा सकती है, क्योंकि गाडी गांव की कृषि भूमि और भवनों को खतरा पैदा हो सकता है। यहां पुस्ता निर्माण करवाना होगा। इसके लिये शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा।”