टिहरी, यह कहानी एक बहुत ही खूबसूरत युवा निकिता राणा की हैं जिन्होंने चंबा से चाईना का सफर बहुत ही खूबसूरती के साथ तय किया। केवल उन्नीस साल की उम्र में पहाड़ों में रहने वाली इस युवती ने तब लोगों के बीच सनसनी पैदा कर दी जब इन्होंने 23 नवंबर को चीन के शंघाई, में आयोजित मिस एशिया अवॉर्ड्स 2018 के टॉप दस प्रतियोगियों में अपनी जगह बनाकर सुंदरता की दुनिया में अपना नाम बना लिया है।
टिहरी के चंबा मैं पैदा और पली-बड़ी निकिता के पास इंर्फॉमेशन टेक्नॉलिजी में डिप्लोमा है और उन्होंने लगभग एक साल देहरादून में काम भी किया है।दून में काम करने के दौरान निकिता को उनका बड़ा ब्रेक चंडीगड़ की बिग ब्रेक इंटरटेनमेंट एजेंसी से मिला। चंडीगढ़ की इस कंपनी ने अंकिता को उनका पहला ब्रेक भी दिया और उनको लॉंच भी किया।
चंडीगढ़ स्थित एजेंसी से लगभग तीन सप्ताह की ग्रुमिंग सेशन में निकिता ने रैंप पर चलने और कम्यूनिकेशन स्कील पर जमकर ट्रेनिंग ली और अपने अंदर की कला को निखारने पर काम किया। कुछ ही समय में निकिता इंटरनेशनल ब्यूटी कॉंटेस्ट में अपना नाम बनाने के लिए तैयार थी।
विदेशी देशों के पच्चीस प्रतियोगियों के साथ, निकिता अंतिम दस में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही, अपनी दिलचस्प यात्रा के बारे में बात करते हुए वह हमें बताती है, “मेरे माता-पिता मेरे साथ हमेशा रहे हैं। उन्हें मुझमें और मेरे सपनों पर विश्वास था। मेरी यात्रा एक दिलचस्प यात्रा रही है, चंबा जैसी छोटी सी जगह से चीन पहुंचना मेरे लिए भी आसान नहीं था,लेकिन मुझे आशा है कि मेरी कहानी इस क्षेत्र से अन्य युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करेगी जो जिंदगी में आगे बढ़कर कुछ करना चाहती हैं।
रिटार्यड एसएसबी अधिकारी धूमसिंह राणा और सुमित्रा राणा की सबसे बड़ी बेटी, निकिता ने बहुत ही कम उम्र से ब्यूटी क्वीन बनने का सपना देखा, और अपने इस सपने के लिए मेहनत की, “मेरे लिए ब्यूटी पेजेंट क्वीन होना कुछ ऐसा है जिसके लिए मैंने हमेशा कामना की थी। मैं एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती था,और यह उपलब्धि मेरे इस सफर का पहला पड़ाव है। लेकिन मुझे अभी भी मील की दूरी तय करनी है,” निकिता हमें बताती है जोकि एक छोटे से ब्रेक के लिए घर वापस आईं है।
आगे क्या, मैंन पूछा? बहुत ही खूबसूरत और युवा निकिता अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तैयार है। निकिता अभी से अपने साक्षात्कार, शूट और मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए पहले से ही तैयार है, जिसके साथ अपने ग्रुमिंग सैशन पर भी काम कर रहीं हैं। अपने लक्ष्य पर मजबूती से काम करते हुए निकिता यह निश्चय करते हुए आगे बढ़ रहीं हैं कि आने वाले समय में उनसे कोई भी मंजिल दूर ना रहे।